logo

कोटा में ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन का मीडिया संवाद कार्यक्रम आयोजित

आइमा ने चलाई निष्पक्ष निर्वाचन और लोकतंत्र के देश हित संदेशों को आगे बढ़ाने की मुहिम : रवि सामरिया
मीडिया संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के कोटा जिलाध्यक्ष रवि सामरिया (AIMA MEDIA DISTRICT PRESIDENT RAVI SHANKAR SAMARIYA) ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यांतर आम चुनाव में सबको भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी प्रथम चरण के मतदान के घटते आंकड़े की चिंताजनक स्थिति है। यह लोकतंत्र में गरीब, दुखी और मजबूर होने का बड़ा कारण है, इसलिए वोटिंग पावर जरुरी है। मतदाता को वोट देना आवश्यक है। कोटा में मीडिया और समाजसेवी मिलकर जनता जनार्दन को सकारात्मक रूप से मतदान साक्षरता के साथ प्रेरित कर रहे हैं। कोटा में एसोसिएशन के 349 सदस्य और संभागीय स्तर पर 600 से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। जिसमें प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक ओर वेब मीडिया जर्नलिस्ट, सोशल मीडिया स्पेशलिस्ट और आरटीआई एक्टिविस्ट शामिल हैं। वर्तमान में एसोसिएशन और परिषद के माध्यम से मीडिया हाउस निर्वाचन और स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासनिक और न्यायिक निदेशों की पालना के तहत मतदान की अपील और जन जागृति की जा रही है। आचार संहिता की पालना के निर्देश भी प्रसारित किए जा रहे हैं। विधिक एवं निर्वाचन प्रक्रिया आमजन को मोबाइल एप्लीकेशन और मौखिक संवाद के माध्यम से बताई जा रही है। देश दुनियाभर में भारतीय निर्वाचन और लोकतंत्र के देश हित संदेशों को आगे बढ़ाने की मुहिम चला रखी है और पिछले कई वर्षों से जन-जन को जागरूक किया जा रहा है। मतदान के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

39
2685 views